बीकानेर में कोरोना वैक्सीन को लेकर हर रोज युवाओं में उत्साह रहता है। हर दिन ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होने के इंतजार में दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा है।
बीकानेर में कोरोना वैक्सीन 18+ आयु वर्ग में रविवार को केवल 11 ग्रामीण क्षेत्रों में ही COVISHIELD डोज का वैक्सिनेशन होगा। शहर में रविवार को 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन नहीं होगा। शहर के युवा साथी इंतजार ना करें।
बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ वैक्सिनेशन होगा जिसमें अधिकांश सेन्टरो पर Covaxin तो कुछ सेंटरों पर COVISHIELD की डोज लगेगी।