18+
शुक्रवार को सीएचसी खाजूवाला, पूगल, नोखा व यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का मात्र 570 डोज लक्ष्य के साथ टीकाकरण ।
बीकानेर शहर में नहीं होगा 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण ।
18+
के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग खुलेगी आज रात 9:00 pm
जिले में वेक्सीन की डोज की कमी के चलते शुक्रवार को शहर में संभवतया इक्का दुक्का जगहों पर ही 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालों का वेक्सीनेशन का शेशन होगा हालांकि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि अभी जो वेक्सीन का रिजर्व कोटा है उससे शुक्रवार को एक दो जगहों पर वेक्सीनेशन का प्लान बनाया जा रहा है जिसके लिए अभी कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक घोषणा करेगा । वंही 45+ वालों का वेक्सीनेशन होगा जिसमें कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।