बीकानेर में कोरोना वैक्सीन के लिए 18 से 44 आयु वर्ग को एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को लगभग 35 जगहों पर 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन हुआ।
पूरे देश सहित बीकानेर में भी युवाओं मैं टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बीकानेर में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए रोजाना रात को 9 बजे लोग टीकाकरण के लिए अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में बहुत से लोग इस प्रक्रिया के तहत निराश भी हो जाते हैं क्योंकि यह प्रक्रिया इतनी तेज गति से चलती है कि लोग अपना अपॉइंटमेंट फिक्स नहीं करवा पाते इन सब के बीच आज बीकानेर में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट प्रोसेस लिंक नहीं खुलेगा। आपणी हथाई से बातचीत में आर सी एच ओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज बीकानेर में रात 9 बजे खुलने वाला स्लॉट नहीं खुलेगा।
45+ आयु वर्ग में बुधवार को COVISHIELD और Covaxin दोनों वैक्सीन I डोज और II डोज के लिए उपलब्ध रहेगी। लेकिन नियमानुसार COVISHIELD वैक्सीन की II डोज उन्हीं को लगेगी जिनको 12 सप्ताह (84 दिन) हो चुके हो। ध्यान रहे अनावश्यक भीड़ ना करें नियमों का पालन करें।