18+ का टीकाकरण बीकानेर में रविवार से शुरू हो जाएगा। जिन्होंने www.cowin.com पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें उपलब्ध विकल्पों में से एक टीकाकरण केंद्र का स्लॉट/अपॉइंटमेंट बुक करना होगा और तय स्थान व दिन पर वैक्सीन लगवाने पहुंचना होगा। यदि आपने अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है तो ऊपर दिए लिंक अथवा आरोग्य सेतु एप पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाएं।
अधिकांश केंद्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी
बीकानेर में 18 प्लस वैक्सीन कल से लगेगी। आज वैक्सीन आएगी कल से होगा टीकाकरण।
ध्यान रखें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डेट शेड्यूल बुक कराना भी है अनिवार्य।
18+
का टीकाकरण बीकानेर में रविवार से शुरू हो जाएगा। जिन्होंने www.cowin.com पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें अपने आप s.m.s. द्वारा जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें किस केंद्र पर कब वैक्सीन लगवाने पहुंचना है। यदि आपने अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है तो ऊपर दिए लिंक अथवा आरोग्य सेतु एप पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाएं।