राजस्थान में 11.5 लाख वैक्सीन खराब होने के आंकड़े पूर्णतः गलत- अशोक गहलोत

0
बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में वैक्सीन की वेस्टेज देश में न्यूनतम है। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा कोविड वैक्सीन का 10 प्रतिशत वेस्टेज अनुमत है। इसकी तुलना में राजस्थान में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 2 प्रतिशत है। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि 26 मई 2021 तक राजस्थान में कोविन एप के अनुसार 1 करोड़ 63 लाख 67 हजार 230 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जबकि ईकृविन एप पर 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 220 डोजेज की खपत दर्ज की गई है। अत: 6 लाख 33 हजार 990 डोजेज का वास्तव में वेस्टेज नही है बल्कि 2.95 लाख डोजेज का ईकृविन में दो बार गलती से इंद्राज हुई है। वास्तव में मात्र 3.38 लाख डोजेज की वेस्टेज हुई है जो कि उपयोग में ली गई कुल डोजेज का मात्र 2 प्रतिशत है। दोनों एप केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ही संचालित है।
        
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 18 से 44 आयवुर्ग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट से प्राप्त कोविशिल्ड की 14 लाख 94 हजार डोजेज प्राप्त हुई है। एवं 27 मई शाम तक इनका अनुमत से भी अधिक उपयोग किया जा चुका है।
 
उन्होंने एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा राजस्थान में वैक्सीन की 11.50 लाख डोज की बर्बादी के बारे में किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  उन्हें तथ्यों की सही जानकारी लेकर ट्वीट करने की हिदायत दी। ट्वीट में व्यक्त किए गए तथ्य पूर्णतया निराधार है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*