नर सेवा नारायण सेवा की मुहिम के तहत बीकानेर मैं कोई भूखा ना सोये की भावना से राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अरुण व्यास द्वारा जरूरतमंद परिवारों मैं सुखा राशन किट का वितरण कर जन सहयोग किया जायेगा। युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि कोरोना की इस विपदा मैं लोगों के रोजगार पर विपरीत असर पड़ा है जिससे कई परिवारों की आर्थिक स्थिति अभी ठीक नही है इसलियें ही हमारे द्वारा विगत 18 दिनों से जनता रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोगों मे रोजाना 400 भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है तथा हमारे द्वारा गत वर्ष कोरोना काल के आरम्भ मैं भी 500 सूखा राशन किट का वितरण जरूरतमन्दों मैं किया गया था अतः इस बार भी 1000 जरूरतमंद परिवारों मैं सुखा राशन किट का वितरण किया जाएगा एंव आज इस अभियान की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि पर 200 राशन किट वितरण कर किया जाएगा उसके बाद अभियान आगामी दिनों मैं निरन्तर चलता रहेगा। वितरित की जाने वाली किट मैं मुख्य रूप से गेंहू का आटा, चावल, चना दाल,चीनी,दलिया,सूजी,मिर्ची,हल्दी,धाना व नमक इत्यादी होंगे। किट प्राप्ति हेतु कार्यालय न. 0151-3591911 अथवा हमारी टीम के नरनारायण स्वामी,गौरव व्यास, गुलशन शर्मा,गणेश किराडू व अनिरूद्ध पुरोहित से सम्पर्क किया जा सकता है।
बीकानेर:1000 जरूरतमंद परिवारों मैं किया जाएगा सुखा राशन किट का वितरण
May 21, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags