बीकानेर- सदियों से बीकानेर शहर अपनी गंगा जमनी तहजीब व संस्कृति के लिए जाना जाता है।
इसी मिसाल को आगे बढ़ाते हुए टीम फिक्र ए मिल्लत साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देते हुवे इंसानियत की मिसाल कायम कर रही है।
फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के पास आने वाले तमाम केस में टीम के सदस्य ये कभी नही सोचते कि जरूरतमंद कीस धर्म से ताल्लुक रखता है, सदस्यों के सर पर जुनून सवार है तो सिर्फ मदद करने का फिर चाहे जरूरतमंद को जरूरत रक्त की हो,या SDP प्लेटलेट,या प्लाजमा, या फिर खाद्य सामग्री की फिक्र-ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर ®️ द्वारा जरूरतमंद की ज़रूरत को पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जाते है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 27-04-2021 को कोठारी हॉस्पिटल मे बॉडी के अंदरुनी हिस्सो में इंफेक्शन के रोग से पीड़ित 13 वर्षीय आसना पुत्री ओमप्रकाश प्रजापत (मोखा,हाडला,कोलायत) निवासी को डॉक्टर द्वारा A पोजिटिव सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सख्त आवश्यकता बताई गई ।
फिक्र-ए-मिल्लत के प्रवक्ता अकबर शेख ने बताया कि केस की गंभीरता को देखते हुवे फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर के सदस्य एवं कोठारी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में सुपरवाइजर की पोस्ट पर कार्यरत जयप्रकाश मुंदड़ा ने नियमित रक्तदाता बिन्नाणी चोक बीकानेर निवासी पुरुषोत्तम दास (50 वर्ष) से सम्पर्क किया और मासूम आसना के लिए SDP दान करने का निवेदन किया, इस पर हनुमान जयंती के पावन पर्व पर इस महान दान के लिए तुरन्त हा कर दी और मरीज आसना के लिए इस संकट की घड़ी में संकटमोचक बनकर तुरंत प्रभाव से कोठारी हॉस्पिटल के संजीवनी ब्लड बैंक पहुंचकर अपनी महत्वपूर्ण SDP दान कर जरूरतमंद मरीज मासूम आसना की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।
ब्लड हेल्पलाइन के सचिव अबरार रोशन एवं कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि रक्तदाता पुरुषोत्तम दास के द्वारा ये 6वा sdp डोनेशन था इसके अलावा उन्होंने 54मर्तबा ब्लड डोनेशन भी कर चुके है ।
फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर के सरंक्षक फ़रियाद ने बताया कि हमारी संस्था मदद को लेकर हमेशा शहर की आवाम के साथ है, बस जिन्हें मदद की जरूरत हो उनकी सम्पूर्ण ओर सच्ची जानकारी संस्था के सदस्यों को उपलब्ध करवाई जाए ।