रेमडेसिविर दवा के संकट के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. रेमडेसिविर दवा के प्रोडक्शन के लिए 25 नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स को मंजूरी दी गई है. इससे रेमेडेसिविर का उत्पादन रोजाना 3 लाख शीशी हो जाएगा. 40 लाख शीशी प्रति महीने से बढ़कर 90 लाख शीशी प्रति महीने हो जाएगा.