कोरोना वायरस पूरे देश में अपना कहर ढा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल यह है कि कई जिलों में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा “मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक). प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.”