Board Exam 2021: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाली गईं

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है.
दरअसल, देश में 4 मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी. अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है.
बता दें कि सीबीएसई ने फरवरी में तारीखों की घोषणा की थी. उस वक्तदेश में कोविड के संक्रमण के कुल मामले 15,000 से भी कम आ रहे थे, जिसको लेकर स्थिति पहले से कहीं बेहतर लग रही थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति भयावह हो गई है और अब देश में कोरोना के मामले रोज डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*