बीकानेर, 14 अप्रैल। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, शिव कुमार व्यास, महावीर स्वामी आदि मौजूद रहे। उधर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल हर्ष सहित अनेक लोगों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।