फिक्र ए मिल्लत के सदस्य अनीश उस्ता ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

0
बीकानेर बुलेटिन







इंसान चाहे तो किसी भी बहाने जरूरतमन्दों की मदद कर सकता है अगर उसके दिल में जरूरतमन्दों की मदद करने का ज़मीर जिंदा है। फिक्र ए मिल्लत के अनीश उस्ता ने भी आज अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमंद बहन प्रियंका जो केंसर से पीड़ित है, को नया जीवन दिया है

फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान कायमखानी ने बताया कि अनीश उस्ता का रक्तसमुह A+ है और इस ब्लड ग्रुप की ब्लड बैंक में भारी कमी चल रही है। जिसको देखते हुए अनीश उस्ता ने मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए।

हाल ही में फ़िक़्र-ए-मिल्लत A+ रक्तसमुह के अजीत सिंह बरसलपुर, बरकत अली रँगरेज, सदीक शेख,अहसान राठौड़, कमल तनेजा, गौरव सोलंकी, जुनैद गौरी, इल्यास सैयद सहित 10 डोनर देकर ब्लड बैंक का सहयोग कर चुकी है।
बता दे की 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्त संग्रह किया था व इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम डोनर भी उपलब्ध करवाती है जो अब तक 814 डोनर दे चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*