संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए डाॅक्टरों की अनुमति के बाद गंभीर और अति गंभीर प्रकृति के मरीजों के परिजन ही एमसीएच विंग में आ-जा सकेंगे। इसके अलावा किसी को अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही अनुमत परिजन को पीपीई किट पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।