बीकानेर, 25 अप्रैल। युवा भारत संस्थान द्वारा संचालित अमरेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा रसोई में आज रविवार से सभी कोरोना पॉजिटिव परिवारों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। इंदिरा रसोई प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव परिवार आधार कार्ड की फोटो कॉपी व कोरोना टेस्ट पॉजिटिव की प्रति देकर इंदिरा रसोई से दोनों समय का भोजन निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
ललित भाटी ने बताया कि हम ऐसी भी व्यवस्था कर रहे हैं कि यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति इंदिरा रसोई में फोन करता है तो उसे भी उसके घर पर ही भोजन का पैकेट पहुंचाया जा सके। भाटी ने आग्रह किया कि हम सभी को इस अवसर पर मानवता का साथ देना चाहिए और जो संक्रमित हैं उनके लिए जो भी उपाय हो सके वह उपलब्ध कराई जाएगी।