श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जन अनुशान पखवाड़े के तहत कोविड गाइडलाईन की अवहेलना मुख्य बाजार में स्थित श्री राम स्नेही सुपर मार्केट पर भारी पड़ी। यहां दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी और ग्राहकों को सामान दे रहे थे। प्रशासन को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी के निर्देश पर आज अभी अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने गांधी पार्क के पास श्री राम स्नेही सुपर मार्केट की दुकानें व पूरे कटले को सीज कर दिया है। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी नायब तहसीलदार जयनारायण, सिटी गिरदावर व पालिका के एएसआई हरीश गुर्जर, जितेन्द्र भोजक साथ में उपस्थित थे। वहीं प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।