बीकानेर। कोरोना काल में दुकानों पर गुटखा व अन्य नशा सामग्री बेचने को प्रतिबंध किया गया है। लेकिन शहर के कुछ दुकानदार चोरी छिपे इन प्रतिबंध गुटखों की ब्रिकी कर रहे है। ऐसे ही एक दुकान पर कोटगेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फड़ बाजार स्थित एक दुकान के आगे बीडी सिगरेट, गुटखा, जाफरी, विमल, तानसेन आदि भारी मात्रा में लेकर बेच रहा था इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कौशल कुमार अग्रवाल पुत्र जगदीश को पुलिस ने पकड़ा उसके खिलाफ धारा 269, 270 भादस व 3,4,5 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शंकर लाल उनि को दी गई है।
बीकानेर: चोरी छिपे प्रतिबंध गुटखों की ब्रिकी पड़ी भाड़ी,कोटगेट पुलिस ने की गिरफ्तारी
April 21, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags