हमेशा सफेद कपड़े पहनना, चमक-दमक से दूर रहना अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की सबसे बड़ी खासियत है. देश में उनकी पहचान एक सफल रिटेल किंग और शेयर बाजार निवेशक के तौर पर होती है. लेकिन अब उनका नाम देश में सबसे महंगे घर खरीदने वालों में भी जुड़ गया है.
अरबपति निवेशक और डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में 1,001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है, जिसे देश का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है. दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है.
राधाकिशन दमानी ने 31 मार्च को 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर इस नए घर का रजिस्ट्रेशन करवाया. छूट के बाद भी इस प्रॉपर्टी के लिए दमानी परिवार ने 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी है. ग्राउंड प्लस दो-मंजिला बंगला 'मधुकुंज' नारायण दाभोलकर मार्ग पर 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है.
राधाकिशन दमानी को बड़े फैसले और रिस्क लेने में महारथ हासिल है. पिछले दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई. आज हर कोई राधाकृष्ण दमानी की कामयाबी का गुर सीखना चाहता है. हमेशा सफेद कपड़े पहनने वाले अरबपति निवेशक दमानी ने स्टॉक में निवेश से कमाया पैसा 1990 में रिटेल कारोबार में लगा दिया. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा.