गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने महर्षि गौतम जयन्ती पर सामुहिक हवन यज्ञ कर नववर्ष पर कोरोना का कहर खत्म होने की दी आहुतियां

0
बीकानेर बुलेटिन




मंगलवार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की जयन्ती पर गौतम नारायण सेना (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के बैनर तले चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य महर्षि गौतम ऋषि कि जयन्ती समाज जनों ने महर्षि गौतम मार्ग गंगाशहर नई लाईन स्थित गुर्जर गौड़ भवन के हनुमान मंदिर में श्रद्धा से मनाई।

जिलाध्यक्ष माणक बच्छ ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते महर्षि गौतम जयन्ती 13 अप्रैल को होने वाली भव्य शोभायात्रा नहीं निकाल कर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने बड़ी और सार्थक पहल की।


समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती पर हर साल हजारों की संख्याओं में समाज बंधु उत्साह से शामिल होते हैं इस बार कोरोना वायरस और केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार महर्षि गौतम जयन्ती पर सभी बड़े कार्यक्रम निरस्त करते हुए गौतम नारायण सेना 108 एक सौ आठ सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन व मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामुहिक हवन पूजा अर्चना कर नववर्ष पर बीकानेर जिले के साथ देशभर से कोरोना का कहर खत्म होने की प्रार्थना करते हुए आहूतियां दी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष माणक बच्छ, दिनेश जोशी, सुशील पंचारिया, धीरज पंचारिया, लक्ष्मण उपाध्याय, जय  किशन उपाध्याय (जैना महाराज),रवि पंचारिया, दिलीप पंचारिया, राजेश जाजडा़, तरूण जाजडा़, के साथ गौतम नारायण सेना (108) एक सौ आठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के साथ समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*