बीकानेर, 13 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने औचक कार्यवाही करते हुए मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में संचालित जिम को आगामी आदेशों तक सीज किया है और ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान में जिम के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गाइडलाइन की पालना के लिए औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परफेक्ट फिटनेस सेंटर खुली पाई गई। इस आगामी आदेशों तक सीज करते हुए ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
बीकानेर:एसडीएम ने की औचक कार्यवाही, जिम सीज, ढाई हजार जुर्माना भी लगाया
April 13, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags