जब-जब रक्तकोष में रक्तसमुह अनुपलब्ध रहा है फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने रक्तकोष का पूरा सहयोग किया है। इस बार भी पिछले कई दिन से लगातार राजकीय रक्तकोष में A पॉजिटिव ब्लड की भारी कमी चल रही है। जिसके कारण जरूरतमन्दों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जब A पॉजिटिव रक्तसमुह अनुपलब्धता के कारण रिकवायरमेन्ट बढ़ने लगी। तो इस स्थिति में टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने राजकीय रक्तकोष का पूरा सहयोग किया।
फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अध्यक्ष रफ्तार खान ने बताया कि A पॉजिटिव की अनुपलब्धता का कॉल आया तो टीम के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान कायमखानी और उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर गौरी ने राजकीय रक्तकोष को A पॉजिटिव के 6 डोनर देकर राजकीय रक्तकोष का सहयोग किया। जिसमे अजित सिंह बरसलपुर,बरकत अली रँगरेज,सदीक शेख,अहसान राठौड़,कमल तनेजा,गौरव सोलंकी आदि।
फ़िक़्र-ए-मिल्लत के सचिव अबरार रोशन ने बताया कि फरवरी 2021 में रक्तकोष में दुर्लभ रक्तसमुह ओ नेगेटिव की भारी कमी के कारण फ़िक़्र-ए-मिल्लत राजकीय रक्तकोष को 27 यूनिट ओ नेगेटिव रक्त उपलब्ध करवा चुकी है और हाल ही में 23 मार्च 2021 शहीद दिवस के उपलक्ष पर फ़िक़्र-ए-मिल्लत ऐतिहासक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्तदान करवाया था जिसमे 500 यूनिट राजकीय रक्तकोष पीबीएम,200 यूनिट रामपाल ब्लड बैंक जयपुर तथा 101 यूनिट ब्लड जीवन ज्योति ब्लड बैंक कोठारी को उपलब्ध करवाकर सहयोग किया था।
और जरूरत पड़ने पर डोनर भी उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा फ़िक़्र-ए-मिल्लत 812 यूनिट रक्त,27 प्लेटलेट्स और 22 प्लाज़्मा सीधे जरूरतमन्दों को उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग कर चुकी है।