विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
बीकानेर, 26 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को उस्ताबारी के अन्दर व बाहर, आचार्य चौक, आचार्य घाटी, शीतलागेट के अंदर व बाहर, सुथारों की गुवाड़, सुथारो की तलाई, छोटा रानीसर बास, रबर फैक्ट्री और राजू पब्लिक स्कूल एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।