बीकानेर, 26 अप्रैल। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाईयों में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना नहीं पाए जाने के कारण इन इकाईयों के विरूद्ध 9 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुशील कटियार ने बताया कि मैसर्स जुगल किशोर वनस्पति के विरुद्ध 500, कृष्णा इण्डस्ट्रीज पर 2 हजार 500, राठी वूलन पर 3 हजार 500, बिहाणी वूलन पर 500, अग्रवाल उद्योग एवं सेठिया फूड प्रोडक्ट्स पर एक-एक हजार तथा गौरव पैकेजिंग के विरूद्ध 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है।