मास्क ही सुरक्षा जिंदगी बचाने का संदेश अनोखे मास्क द्वारा

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर कोरोना महामारी के चलते हुए दवाई के साथ-साथ कड़ाई का संदेश जागरूकता के लिए लगातार प्रचार व प्रसार किया जा रहा है इसी जागरूकता के संदेश को बीकानेर के कुछ कलाकार धर्मेंद्र अग्रवाल सुरेंद्र सोलंकी द्वारा एक अनूठा कुछ नया  करके  आम आदमी को  मास्क पहनने  2 गज की दूरी रखने  वह  कोरोना वैक्सीनेशन  करवाने  का संदेश देते हुए  25 फुट लंबा  12 फुट चौड़ा  मास्क बनाया जिस पर कोरोना एडवाइजरी का पालन करना मास्क पहनना 2 गज की दूरी रखना और सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वैक्सीन लगवाने का संदेश देते हुए " दो सुई जिंदगी की" के स्लोगन मास्क पर कलाकारों द्वारा लिखे गए धर्मेंद्र अग्रवाल का कहना है कि इतना बड़ा मास्क बनाने का सीधा सा संदेश यही है की आज की परिस्थितियों में आदमी छोटा है मास्क बड़ा शायद बात छोटी है परंतु बहुत अहम आज की परिस्थितियों में है
धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया इस जंबो मास्क का बीकानेर के सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन करके के आमजन को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग रखने बिना वजह घर से ना निकल ले और अपनी उम्र के लेवल पर लगने वाले कोरोना वैक्सीन लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए जागरूक किया जाएगा
आज इस जंबो मास्क के अनावरण पर पूर्व यूआईटी चेयरमैन बीकानेर के भामाशाह समाजसेवी महावीर रांका उपस्थित रहे महावीर रांका ने जागरूकता के लिए बनाए गए इस विशेष मास्क को बनाने के लिए धर्मेंद्र अग्रवाल व उनके साथी कलाकार मोना डूडी वह अन्य सभी को आभार व्यक्त किया इस इस जंबो मास्क का अनावरण होने के बाद जूनागढ़ से कलेक्टर परिसर तक पैदल मार्च कर मास्क लगाने का संदेश देते हुए आम जनता को जागरूक किया गया आज वर्ल्ड क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन के अवसर पर बीकानेर के कलाकारों द्वारा बनाए गए इस विशेष मास्क को देखने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ-साथ ;  प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा सचिव विक्रम जगरवाल भी उपस्थित रहे सभी ने धर्मेंद्र अग्रवाल व अन्य कलाकारों द्वारा किए गए आज के विशेष क्रिएटिविटी पर उन्हें बधाई देते हुए  सराहना की गई

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*