बीकानेर: स्कूल चलाना पड़ा महंगा, दो स्कूलों पर हुई कार्रवाई

0
बीकानेर बुलेटिन




प्रदेशभर में कोविड संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर जारी नई गाईडलाइन की अवहेलना करते हुए दो स्कूल संचालकों ने स्कूल संचालित कर रखी थी। जिसकी सूचना मिलने पर शिक्षा विभागीय दल मौके पर पहुंचा और कार्रवाई करते हुए स्कूल को बंद करवाया। इसके साथ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक अधिकारी द्वितीय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूनकरणसर वेदप्रकाश कुम्हार ने दो नामजद स्कूल संस्थापकों के खिलाफ लूनकरणसर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि सूचना मिली कि लूनकरणसर में ईन्द्रा मार्केट स्थित के.आर. चिल्ड्रन स्कूल व ग्रामोथान विद्या निकेतन विद्यालय गाईडलाइन की अवेहलना करते हुए संचालन करवा रहा है। इस पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए स्कूलों को बंद करवाया। इस पर पुलिस ने दोनों स्कूल संस्थापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*