बीकानेर, 10 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जॉइंट एनफोर्समेंट टीम (जेइटी) के सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और अधिक सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की बढ़ती गति के मद्देनजर किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाए। थानावार नियुक्त जॉइंट एनफोर्समेंट टीम के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त दौरा करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान और सीजिंग की कार्यवाही को और अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी प्रत्येक गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना करवाई हो। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के होम आइसोलेशन पर नजर रखी जाए। मिनी कन्टेन्टमेंट क्षेत्रों में किसी स्तर पर ढिलाई नहीं हो। प्रशासन, पुलिस, नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सहित जेइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।