बीकानेर, 14 अप्रैल। स्व. धीरेन्द्र कुमार बांठिया की स्मृति में उनके सुपुत्र विशाल बांठिया ने मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से दस पंखे पीबीएम हॉस्पिटल में पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट किए। बांठिया ने बताया कि मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास से हॉस्पिटल में जनहितार्थ कार्यों में सहभागिता निभाने की प्रेरणा मिली। पीबीएम उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, पी.डी. तंवर, रवि पुगलिया, मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास व सचिव हरिकिशन राजपुरोहित, चन्द्रमोहन ओझा उपस्थित रहे।
समाजसेवी बांठिया ने पीबीएम हॉस्पिटल में भेंट किए दस पंखे
April 14, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags