बीकानेर में हो रहा एसीएल रिकंस्ट्रक्शन का सफल उपचार

0
बीकानेर बुलेटिन




एसीएल रिकंस्ट्रक्शन एक ऐसा ऑपरेशन हैं जो की बीकानेर ही नही बल्कि एक टाइम था की राजस्थान में भी सम्भव नही था लेकिन आज डॉ.बी.एल खजोटिया और उनकी पूरी टीम के कारण ये ऑपरेशन बीकानेर में भी हो रहा हैं और हो भी नही बल्कि हंड्रेड परसेंट रिकवरी भी मिल रही हैं मरीजो को में अशोक रंगा इस बात का जीता जागता सबूत हूँ।ये जो दिकत ज़्यादातर स्पोर्ट्समैन और डांसर को होती हैं  क्योकि घुटने ज्यादा स्पोर्ट्समैन और डांसर जो होते हैं उनके अधिक काम में आते हैं वैसे तो ये किसी के भी हो सकती हैं लेकिन इन लोगों में ज्यादा होने का डर रहता हैं। सबसे बड़ी दिकत तब आती थी जब ये इलाज बीकानेर नही बल्कि राजस्थान से भी बाहर जा के करवाना पड़ता था ऐसे में मरीज को हर प्रकार की दिकत का सामना करना पड़ता था चाहे वो पैसो से हो या आने जाने से हो या अन्य कोई भी चीज हो लेकिन आज हमारे बीकानरे में इस जटिल बीमारी का इलाज जो सम्भव हो पाया हैं उसका श्रय मंत्री मोहदय डॉ.बी.डी.कल्ला के अथक परियाशो से संभव हो पाया हैं जिन्होंने ऐसे एक से बढाकर एक  संसाधन व् डॉ. जो की अपने अपने डिपार्टमेंट में सुपर स्पेशलिस्ट हैं इसी कड़ी में ऑर्थोपेडिक में डॉ.बी.एल खजोटिया जैसे डॉ भी हैं जिनकी हम अभी बात कर रहे थे। इन सभी चीजो का हमारे बीकानरे को लाभ मिल रहा तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ डॉ. बी.डी.कल्ला जी की देन हैं  व् उनके अथक परियशो से ये सब संभव हो पाया हैं।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*