कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन नई गाइडलाइन के तहत शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क बंद रखे जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी हुई कोविड-19 की नई गाइडलाइन को तहत प्रदेश में स्वीमिंग पूल को बंद रखने के फैसला लिया गया है।
वही शादियों में केवल 100 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है। यदि इसका उल्लंघन होता है तो मैरिज गार्डन आदि को सीज भी किया जा सकता है।
वहीं नई गाइडलाइन को अनुसार अब राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्टर करना जरूरी होगा. यहीं नहीं यात्रियों को अब पोर्टल पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. अगर कोई यात्री अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाता तो उसे गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर 15 दिन तक क्वॉरंटीन के लिए भेजा जाएगा।