बीकानेर, 5 अप्रैल। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। बैठक में 19 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। सुजानदेसर निवासी बंशीलाल तंवर के गंगाशहर गोचर भूमि (सुजानदेसर) में चिन्हित नाजायज कब्जों को अतिक्रमण मुक्त करने, सोमलसर सरपंच प्रियंका द्वारा ग्राम पंचायत का पूर्व का संपूर्ण रिकाॅर्ड ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाने, ज्योति अरोड़ा के नगर विकास न्यास द्वारा भूखंड का नामांतरण दर्ज नहीं करने, जेठाराम भाटी के कालासर गांव में पानी की बारी बांधने एवं खाले का निर्माण करवाने, सुरेन्द्र कुमार चावला द्वारा स्थाई पेंशन दिलवाने, भंवरलाल माली के कृषि कनेशन दिलवाने, मघाराम जांगू के भूमिहीन किसान को भूमि आवंटित भूमि का रिकाॅर्ड में अंकन दर्ज करवाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के समस्त उपखण्ड क्षेत्रों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने कहा कि सतर्कता समिति के सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।