बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की अवहेलना करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए आज सुबह केईएम रोड स्थित जैन मार्केट में एक मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान खोली।
जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर अचानक कोटगेट पुलिस पहुंची। जिसको देखकर संचालक हड़बड़ाहट में दुकान बंद करने लगा। इस पर पुलिस की ओर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई।
इसके उपरांत अधिकांश लोग बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जा रहे है। ऐसे हालातों में कोरोना की चैन तोडऩा बेहद ही मुश्किल सा हो गया है। इसको लेकर अब पुलिस सख्त एक्शन में आ चुकी है। गुरूवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सिटी राउंड पर निकली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक एसपी चन्द्रा ने बीकानेर शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों बेवजह है घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटने के निर्देश दिए साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।