बीकानेर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू की पालना की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा व जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों के साथ शहर का दौरा किया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कलक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, सोनगिरी कुआं, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, गोगागेट, रेलवे स्टेशन, रानी बजार आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाएं। उन्होंने एरिया मजिस्ट्रेटों द्वारा दिन भर में कई गई कार्यवाही की समीक्षा की। अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।