बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में आज मंगलवार को श्री महावीर कल्याण भवन में गौतम सेवा ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा ’’गणगौर महोत्सव’’ का आयोजन किया गया।आयोजन से जुड़ी सीमा जोशी ने बताया कि मनोवांछित वर पाने व सदा सुहागन रहने के उद्देश्य से महिलाओं का महान पर्व गणगौर मनाया जाता है।आज श्री महावीर कल्याण भवन में महिलाओं ने सामुहिक रूप से अपने घर से गणगौर ईश्वर जी तथा भाईया जी को लाकर श्री महावीर कल्याण भवन में उनकी पूजा की तथा सामुहिक रूप से भोग लगाया महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुतियां दी तथा गणगौर माता का भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की।शीतलाष्टमी के दिन से ही गणगौर माता को पानी पिलाने एवं ’’बासा’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने अपने पति की दीघायु व सुख शांति के लिए गणगौर माता की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को बधाई दी , महिलाओं ने गणगौर महोत्सव में नृत्य संगीत तथा घूमर डांस कर खूब धमाल मचाया।इस अवसर अवसर पर जोशी महिला और सर्व समाज की महिलाओं ने भागीदारी निभाई।
SFA