बीकानेर: लापता व्यक्ति का खेत में मिला शव

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत पिछले पांच दिनों से लापता युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गांव बाना का निवासी 42 वर्षीय रामप्रताप जाट पिछली 13 अप्रैल को खेत जाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वह खेत नही पहुंचा, इस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और परिजनों ने पुलिस के साथ मिल कर हर संभव प्रयास किये ढूंढने के। शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे की उत्तरी रोही में रुघाराम नाई के बारानी खेत मे एक शव पड़ा हुवा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाना गांव के ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया। सभी ने मृतक के शव की पहचान रामप्रताप जाट के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है और धूप के कारण ऊपर की पूरी चमड़ी जलकर काली हो गई है। मृतक के शव के पास शराब की बोतल और चूहे मारने का जहर भी मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जहां रविवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। सूचना मिलने पर गांव बाना के भंवरलाल बाना, हरिराम बाना, पूनमचंद नेण सहित कई मौजिज लोग घटनास्थल पर पहुंचे है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*