बीकानेर:वीकेंड कर्फ्यू में व्यास कॉलोनी में लग्जरी कार का शीश तोड़ा

0
बीकानेर बुलेटिन






शुक्रवार रात कर्फ्यू लगने के बाद व्यास कॉलोनी थाने से 100 मीटर की दूरी पर घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार का शीशा किसी व्यक्ति ने तोड़ दिया

 ओल्ड सेक्टर 6, RSV   आरएसवी स्कूल के पीछे निवासी एमेल  धींगरा ने बताया कि शुक्रवार को रात 9:30  पर कोई बाइक सवार  लड़का बाहर खड़ी लग्जरी कार पर  ईट मारकर शीशा तोड़ गया, घटना का पता  आधे घंटे  बाद पड़ोसियों के बाहर टहलने पर लगा

 घटना घर पर लगे कैमरों में कैद हो गई है.  धींगरा  ने बताया  की पुलिस को रिपोर्ट दी गई जिसके बाद रात 11:00 बजे जेएनवी  थाने से टीम ने  आकर मौका  देखा और उन्हें रिकॉर्डिंग भी दिखाई  गई

धींगरा  ने बताया कि यह एक हफ्ते बाद दूसरी घटना है पिछले दिनों आरएसवी स्कूल के सामने रहने वाले मनीष पुरोहित की नई अमेज कार का आगे का शीशा कोई अज्ञात तोड़ गया था

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*