पांचू थाना क्षेत्र में एक पन्द्रह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म को लेकर मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता की ओर से थाने में दी गई है। जिसमें बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया हुआ था तथा परिवार के लोग पास में ही मजदूरी के लिए गए हुए थे। नाबालिग दोपहर को गायों को पानी पिलाने के लिए ढाणी के पास ही स्थित पशु खेळी पर लेकर गई। जहां नाबालिग को अकेला देख मनोज विश्नोई ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। नाबालिग की ओर से विरोध करने पर भी उसको रहम नहीं आया। जाते वक्त इस घटना के बारे में बताने पर नाबालिग व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने उसकी मदद की तथा उसी ने फोन पर पीडि़ता के पिता को इत्तिला दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं कि धारा 376 व 3 /4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई जांच कर रहें हैं परन्तु अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कीया गया है।