राज्य में फिल्म ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा अभिनेता आमिर खान से विचार विमर्श

0
बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 15 अप्रेल। बॉलीवुड व हॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए राजस्थान हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। यहां की विरासत, संस्कृति व मनोरम प्राकृतिक स्थलों ने फिल्म निर्माताओं को हमेशा आकर्षित किया है। राज्य में फिल्म उद्योग के इन अवसरों को धरातल पर लाने के लिए राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव द्वारा बॉलीवुड सेलिब्रिटी श्री आमिर खान से वर्चुअल माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी व फिल्म पॉलिसी के लिए सुझाव मांगे गये, इसके अलावा राजस्थान में फिल्म ट्यूरिज्म व राजस्थान के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने एवं बॉलीवुड कलाकारों को यहां होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु भी सुझाव मांगे गये।

आयुक्त, श्री धीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तावित फिल्म पॉलिसी एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत करवाया एवं फिल्म प्रोड्यूसर व कलाकारों को राज्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही राज्य के स्थानीय कलाकारों की बॉलीवुड में भागीदारी दिलाने को अनुरोध किया। 

अभिनेता श्री आमिर खान ने बताया कि वह राजस्थान के आतिथ्य सत्कार से हमेशा प्रभावित रहे हैं यहां की रयल संस्ति हमेशा उनको लुभाती है। आमिर खान ने राज्य में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनमें फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सल्यूशन प्रमुख है। राज्य सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए इसे फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड में रखने का प्रस्ताव दिया।

उन्होंने राज्य सरकार के नवाचारों से रूबरू करवाने एवं सुझावों के लिए व्यक्तिगत वार्तालाप के लिए आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*