बीकानेर, 21 अप्रैल। बीकानेर उपखण्ड क्षेत्र के नागरिकों को विवाह सहित अन्य समारोहों की सूचना उपखण्ड अधिकारी को देनी होगी। यह सूचना ई-मेल एड्रेस sdmbika@hotmail.com एवं sdmbikaner@outlook.in पर देनी होगी। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि बिना सूचना ऐसे आयोजन करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बीकानेर:विवाह एवं अन्य समारोह की देनी होगी सूचना ई मेल आईडी जारी
April 21, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags