बीकानेर@ जनसम्पर्क कार्यालय में पत्रकार साथियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण के लिए आयोजित हो रहे शिविर में पांच पत्रकारों को नगर निगम आयुक्त श्री ए एच गौरी, श्री राजेन्द्र जोशी ने बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह पत्र बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री जयनारायण बिस्सा, कोषाध्यक्ष श्री राजेश छंगाणी, कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल रावत, श्री रफीक पठान और श्री रामरतन मोदी को प्रदान किए।
ज्ञात रहे कि जिले के पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का विशेष पंजीकरण शिविर शुक्रवार को सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रहा है। इस योजना में पंजीकरण होने पर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए भामाशाह अथवा जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। यह कार्ड बना होने पर परिवार का कोई भी व्यक्ति संबंधित मोबाईल नम्बर के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण करवा सकता है। यदि किसी मीडियाकर्मी के परिवार का जन-आधार कार्ड नहीं बना है तो वह इस शिविर में जन आधार कार्ड के लिए भी पंजीयन करवा सकते हैं। जन आधार कार्ड का पंजीयन कराने के लिए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड (छोटे बच्चों का आधार कार्ड न होने की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र ) सभी के पासपोर्ट साईज फोटो, महिला मुखिया की बैंक पास बुक की फोटो कॉपी साथ लाएं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 850 रुपये जा वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर एक साल के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये के पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ लिया जा सकता है।