बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के बीकानेर संभाग प्रभारी माणक बच्छ व युवक संघ जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने समाज से यह अपील की है। माणक बच्छ ने कहा कि कोरोना महामारी में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन कि पालना करना सबके लिए जरूरी है समाज के लोग महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव पर पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि करें लेकिन सरकार के निर्देशों कि भी पालना हो। अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल जाजड़ा ने बताया कि कार्यकर्मो में भीडभाड़ नहीं हो घरों में नववर्ष पर मांगलिक पूजा की जाए। समाज का कार्यक्रम सांकेतिक होने के साथ ही वर्चुअल भी हो जिसमें वैदिक प्रवचन मंत्रोच्चार अनुष्ठान आदि हो अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि समाज के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का सभी लाभ उठाए।