वैक्सीनेशन परवान पर एक दिन में 16,600 पहुंचे कोविड के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने, अग्रवाल चेतना भवन में रिकॉर्ड 621 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित

0
बीकानेर बुलेटिन







छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खुला 
सरकारी केंद्र पर आईकार्ड व नियोक्ता का प्रमाण-पत्र दिखा कर करा सकेंगे पंजीकरण

बीकानेर, 5 अप्रैल। जिले में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति आमजन में जागृति बढ़ रही है। कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़े हथियार के रूप में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन नजदीकी बूथ पहुँच रहे हैं। सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या यानिकी 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। साथ ही विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकार वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं। यूपीएचसी न. 5 द्वारा जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ आर.के. गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे। इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है। ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे। 

सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,689 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में जेएनवी कॉलोनी के ग्रामीण हाट, श्रीलक्ष्मी पैराडाइस, गंगाशहर, यशोदा भवन, गोकुल सर्किल, खैरपुर भवन, कमला कॉलोनी, हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भवन, गजनेर रोड़ तथा आईजीएनपी डिस्पेंसरी में आउटरीच केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*