बीकानेर:विवाहिता से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी आखिर सदर
पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।परिवादीया ने एक रिपोर्ट पेश की जो दिनांक 2.12.2020 को रमेश व राजुराम ने मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया मैने दरवाजा खोला तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया व छेडछाड की जिस पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री जगदीश प्रसाद सउनि द्वारा आरम्भ किया गया आरोपीगण की तलाश कर पूर्व में मुल्जिम रमेश को गिरफतार किया गया था तथा दुसरा आरोपी राजुराम पुत्र दुलाराम जाति जाट उम्र 20साल निवासी मालासर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर घटना के बाद से ही लापता चल रहा था जिसे आज दिनाक 15.04.2021 को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है। कल दिनाक 16. 04.2021 को मुल्जिम को अदालत में पेश किया जायेगा ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*