बीकानेर, 30 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शनिवार को दोपहर 12 बजे से 4.30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शनिवार को वैद्य मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना,कोठारी अस्पताल के पास,रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धर्म कांटा,प्रताप बस्ती, ट्यूबवेल नंबर 5, नैनो का मौहल्ला,चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।