बीकानेर। प्रदेश में कोरोना की दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। जहां रोजाना सौ से ज्यादा नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पिछले चार दिनों से कोरोना जिले में शतकवीर हो गया है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते नोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में बड़ी संख्या में संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। बुधवार की ओर से जारी रिपोर्ट में करीब 194 नये मामले सामने आएं है। इनमें आज पॉजिटिव में एमडीवी,पवनपुरी ,गंगाशहर से पांच,जस्सूसर गेट ,बड़ा बाजार से दो,कोचरों का चौक,उस्तों की बारी,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,इन्द्रा कॉलोनी ,करणी नगर से तीन,कीर्ति स्तंभ,जूनागढ़,जेएनवीसी ,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज ,के के कॉलोनी ,जयपुर रोड,सागर रोड,बान्द्रा बास ,पटेल नगर,शास्त्री नगर नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के मरीज शामिल है।