जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार दोपहर शहरी क्षेत्र का मैराथन राउण्ड लिया। उन्होंने शार्दूल सिंह सर्किल, हैड पोस्ट, कुचीलपुरा, फड़बाजार, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, ठठेरा बाजार, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, नोखा रोड, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पवनपुरी, मेडिकल काॅलेज चैराहा, शार्दूगंज आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी निर्देशों की अनुपालना देखी। कुचीलपुरा क्षेत्र में सभी अधिकारियों के साथ पैदल चलकर मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।
इस दौरान कुचीलपुरा क्षेत्र में रोड पर थूकने तथा नोखा रोड पर अनुमत समय के बाद सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ चालान किए गए। उन्होंने फड़ बाजार की स्थिति का जायजा भी लिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी साथ रहे।