बीकानेर। प्रदेश की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी कोरोना के रोगियों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को पहली रिपोर्ट में 31 मरीज सामने आये ये मरीज जस्सूसर गेट, रानीबाजार, करणी नगर, शिवबाड़ी एरिया, गंगाशहर ,नापासर, इंद्रा कॉलोनी में मिले हैं। सभी बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से करे।