आज बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लालचंद असोपा ने श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रकाशित प्रथम सनातन पंचांग का विमोचन किया
कोरोना काल को देखते हुए बीकानेर पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में विमोचन किया गया. SFA
इस अवसर पर श्री असोपा ने कहा कि श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा चैत्र सुदी एकम से शुरू होने वाले विक्रम संवत - 2078 के लिए सनातन पंचांग का प्रकाशन एक स्तुत्य प्रयास है. ऐसे प्रयासों से समाज में जागरूकता और निकटता बढ़ती है* भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों के ज्ञान और रुझान में वृद्धि होती है. महासंघ के शिष्टमंडल में अध्यक्ष श्री मोहनलाल जाजडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पाराशर नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष श्री कुंदन मल पारीक, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा और कोषाध्यक्ष श्री आशाराम जोशी शामिल थे. विमोचन के तुरंत बाद छःन्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा सनातन पंचांग का 10000 घरों में वितरण अभियान शुरू कर दिया गया।