जयपुर, 19 अप्रैल। कोविड स्थिति और जन अनुशासन पखवाड़े को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस की कक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही चलाने का निर्णय लिया है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि एमबीबीएस के फस्र्ट और सेकंड बैच की सभी सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाएं अब ऑनलाइन ही पढ़ाई जाएंगी। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक ये सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी।
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सबसे बड़ा अस्त्र है। राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में इसकी पालना और छात्र-छात्राओं को संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के उपाय को अपनाया गया है।