कोरोना अपडेट:शनि पर भारी रहा आज का आंकड़ा, फिर 700 पार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिले में कोरोना ने दिन हो रात कोहराम मचा रखा है। अभी मिली डॉ. बी. एल. मीणा से जानकारी अनुसार बीकानेर में 714 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 502 वहीं शाम की रिपोर्ट में 212 पाॅजिटिव मिलें हैं।जो इन इलाकों से धर्मनगर द्वार, जसुसर गेट, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, पारिक चौक, बीकानेर के जिन क्षेत्रों में डबल फिगर में केस आ रहे हैं,उनमें लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 12,फोर्ट डिस्पेंसरी से 38,दुलचासर से 15,दो नंबर डिस्पेंसरी से 29 रोगी मिले हैं। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेन्सरी में 38,यूपीएचसी 2 से 29,गजनेर,मिलटी अस्पतल,नापासर,श्रीकोलायत और टीम सीएमएचओ से 2-2,रामपुरा से एक,यूपीएचसी-3 और छत्तरगढ़ से तीन,रेलवे अस्पताल से 4,रोडवेज तथा यूपीएचसी-5 से सात-सात,यूपीएचसी एक से आठ मरीज सामने आएं है।

Today report
Total samples- 2983
Morning positive 502
Evening positive 212

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*