बीकानेर, 28 अप्रैल। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने नापासर की एक दुकान सीज करते हुए चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वर्मा ने बताया कि नापासर के श्याम नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से ई-मित्र केन्द्र की सेवाओं के साथ गाइडलाइन के अनुसार गैर अनुमत जनरल आइटम भी बेचना पाया गया। इसी प्रकार वहां मौजूद लोगों द्वारा मास्क भी नहीं लगाए गए थे। इसके मद्देनजर आगामी आदेश तक दुकान को सीज करते हुए 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं मास्क नहीं लगाए जाने पर 1 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
बीकानेर: उपखण्ड अधिकारी ने सीज की दुकान, लगाया 4 हजार जुर्माना
April 28, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags