कल थे 400 पार, आज भी बिगड़े हालत,शाम 5:00 बजे फिर से समीक्षा बैठक, लॉकडाउन की तरफ बढ़ता प्रदेश...

0
बीकानेर बुलेटिन




शहर सहित अब गाँव में कोरोना की दूसरी लहर अब खतरनाक होतीे जा रही है अब तो रोजाना 400 के पास पॉजिटिव मरीज आ रहे है तो वहीं कोरोना से मरने की संख्या में बढोत्तरी हो रही रोजाना एक दो मौते हो रही है जो अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।


जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की इस चैन को तोडऩे के लिए सभी प्रयास कर लिये लेकिन कोरोना की इस चैन को तोडऩे में नाकायब होते नजर आ रहे है। शनिवार को जहां 400 के पार पॉजिटिव मरीज आये हालांकि अभी तक आज की रिपोर्ट की घोषणा नहीं हुयी है


रविवार को सुबह 43 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई जिसको अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। फिलहाल कोविड अस्पताल में 146 मरीज भर्ती है जिसमें 39 पेशेंट आईसीयू में है।

इन जिलों के लिए फैसला संभव

राजस्‍थान में अगर सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों की बात करें तो अभी जयपुर, जोधपुर , कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा आदि जिले इसमें शामिल हैं. फिलहाल इनमें से कुछ जिलों के लिए लॉकडाउन का निर्णय किया जा सकता है. बता दें कि शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा लॉकडाउन का सुझाव दिया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि एक-दो दिन का कर्फ्यू ज्यादा कारगर नहीं है और संक्रमण रोकने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन किया जाना चाहिए. वहीं आज को दोपहर 12:30 से बजे कैबिनेट की बैठक चल रही है जिसमें इस मसले पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शाम 5:00 बजे फिर से कोविड समीक्षा बैठक होगी जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. इन दोनों बैठकों के बाद राज्य सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेगी जिनमें लॉकडाउन का फैसला भी शामिल हो सकता है.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*